पटना. राजधानी के जगनपुरा बिजली उपखंंड के गोपालपुर फीडर इलाके में रात में एक बजे से एचटी ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण शाहपुर, कनौजी, बईमानटोला, बह्मपुर, गिरिमोहन मुहल्लों में बिजली रात भर गुल रही. जगनपुरा के शाहपुर इलाके में रात में लोड अधिक हो जाने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया जिससे इलाके में रह रहे करीब 40 हजार लोगों को पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी. सुबह-सुबह बिजली नहीं हाेने के कारण पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. गोपालपुर फीडर के जेइ ने बताया कि करीब रात में ही ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली कट गयी. करीब दोपहर12 बजे के आस-पास वापस से बिजली बहाल कर दी गयी.
रविवार को भी शाहपुर में केबल जल जाने के कारण बिजली कट गयी. जिससे छुट्टी के दिन भी लोगों को पानी व बिजली न होनेे के कारण परेशान होना पड़ा. जानकारी लेने पर पता चला कि देर रात केबल जल जाने के कारण बिजली कटी रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है