21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीटर में उपकरण लगा कर रहे थे बिजली चोरी, 54 लाख का जुर्माना

पटना सिटी. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में मालसलामी थाना क्षेत्र के नवाबगंज सिमली मुहल्ले में औद्योगिक परिसर में संचालित चिप्स बनाने के कारखाने में बिजली चोरी पकड़ी गयी है.

पटना सिटी. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान में मालसलामी थाना क्षेत्र के नवाबगंज सिमली मुहल्ले में औद्योगिक परिसर में संचालित चिप्स बनाने के कारखाने में बिजली चोरी पकड़ी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि गठित टास्क फोर्स के साथ कारखाने में छापेमारी गयी तो पाया गया कि मीटर में उपकरण लगा कर छेड़छाड़ करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी. मामले में छापेमारी दल ने 54 लाख 10 हजार 222 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मालसलामी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि छापेमारी दल में एसटीएफ पेसू के अधीक्षक अभियंता मो नासिर परवेज, सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार, सुमन कुमार, नरेश प्रसाद, कनीय अभियंता रवि रंजन, महफूज आलम, भोला पंडित, श्रवण कुमार, वीरेंद्र कुमार समेत अन्य थे. इधर, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग के पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े तुलसी मंडी में एक मकान में छापेमारी कर दो लाख 15 हजार 872 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता मो सज्जाद अंसारी ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता सुजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. टीम ने मेहंदीगंज थाना के दीपनगर स्थित मकान में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने में 35 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी प्रकार से सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंडई मे छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप मे 76 हजार 166 रु पए व आलमगंज के नुरानीबाग कॉलोनी मे छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप में 27 हजार 696 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ निरंतर छापेमारी अभियान विभाग की ओर से चलाया जा रहा है.

चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

दानापुर. शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी मनोज राय के घर से हुई 50 हजार नकद और एक मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर भोला कुमार दाउदपुर का निवासी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि दो दिन पूर्व दाउदपुर निवासी मनोज राय के घर से एक मोबाइल व बॉक्स से 50 हजार रुपये चोरी होने की लिखित शिकायत की गयी थी. इसी मामले में पुलिस ने सर्विलांस के आधार भोला को गिरफ्तार चोरी का मोबाइल बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार भोला ने स्वीकार किया कि 50 हजार रुपये जमीन में दबा दिया है. उसके निशानदेही पर खोजबीन की गयी पर रुपये बरामद नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें