12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 20% सस्ती मिलेगी बिजली, जानें कब होगी महंगी

बिहार में शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक पीक आवर में बिजली 20% महंगी हो जायेगी, वहीं लीन आवर में 20% कम दर पर बिजली बिल बनेगा.

बिहार में बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2025-26 में रिन्यूएबल एनर्जी यानी गैर पारंपरिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर 1.17 रुपये प्रति यूनिट ग्रीन टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही अधिकतम 10 किलोवाट से अधिक मांग रखने वाले सभी उपभोक्ताओं को टीओडी (टाइम ऑन डे) टैरिफ के दायरे में लाने का प्रस्ताव बनाया गया है.

इसकी वजह से संबंधित उपभोक्ताओं को रात 11 से सुबह नौ बजे तक सामान्य दर पर बिजली मिलेगी. लेकिन, सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ऊर्जा शुल्क के 80% दर पर और शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक ऊर्जा शुल्क के 120% दर पर बिजली बिल का निर्धारण होगा.

प्रस्ताव लागू हुआ, तो शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक पीक आवर में बिजली 20% महंगी हो जायेगी, वहीं लीन आवर में 20% कम दर पर बिजली बिल बनेगा. बिजली कंपनी के इन प्रस्तावों पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग पटना सहित पांच शहरों में आठ फरवरी से 20 फरवरी तक जनसुनवाई करेगा और फिर निर्णय देगा. नयी दर एक अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू होंगे.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2025-26 की प्रस्तावित नयी बिजली टैरिफ की प्रमुख बातें

एचटीएसएस (हाइ टेंशन स्पेशल सर्विस) कैटेगरी को छोड़ कर किसी श्रेणी में बिजली शुल्क नहीं बढ़ेगा.

  • 11/33 केवी एचटीएसएस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए एक रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी.

  • ग्रामीण क्षेत्र में मात्र एक स्लैब रहेगा. शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए 0-100 और 100 से ऊपर के दो स्लैब कायम रहेंगे.

  • बिजली कंपनी से रिन्यूएबल एनर्जी की मांग करने वाले उपभोक्ताओं पर ऊर्जा शुल्क के अतिरिक्त 1.17 रुपये प्रति यूनिट की दर से ग्रीन टैरिफ लगेगा.

  • कृषि उत्पादों का भंडारण करने वाले कोल्ड स्टोरेज के लिए बिजली बिल में विशेष टैरिफ बनेगा.

  • स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को डिमांड से अतिरिक्त बिजली इस्तेमाल होने पर अब 31 मार्च 2026 तक जुर्माने से छूट. पहले यह मीटर स्थापना के छह माह तक ही प्रभावी था.

  • कृषि एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर पावर फैक्टर सरचार्ज लागू नहीं होगा.

  • निर्धारित समय के साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने पर अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारकों को 0.25 प्रति किलोवाट आवर की छूट मिलेगी. वहीं, अन्य उपभोक्ताओं को तीन फीसदी की जगह 2.5% की समेकित छूट मिलेगी. फिलहाल समय पर भुगतान करने पर दो फीसदी जबकि बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर एक फीसदी सहित सभी उपभोक्ताओं को कुल तीन फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलती है. ऑनलाइन भुगतान करने पर हाइटेंशन उपभोक्ताओं को अब अधिकतम 20 हजार रुपये तक ही छूट मिलेगी.

  • कृषि कनेक्शन छोड़ अधिकतम मांग 10 किलोवाट से अधिक रखने वाले सभी उपभोक्ताओं को टीओडी (टाइम ऑन डे) टैरिफ का लाभ मिलेगा.

  • एचटी उपभोक्ताओं को लोड फैक्टर इंसेंटिव मिलेगा. कुल लोड का 60 फीसदी से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने पर इन उपभोक्ताओं को कुल ऊर्जा खपत पर 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से छूट मिलेगी.

  • 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को मीटर में एडवांस बैलेंस रखने पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. लगातार तीन महीने पर न्यूनतम 2000 रुपये एडवांस बैलेंस रहने पर 6.75%, तीन से छह महीने तक एडवांस बैलेंस रखने पर सात फीसदी और छह महीने से अधिक समय तक 2000 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखने पर 7.25% की दर से ब्याज का भुगतान होगा.

बिजली कंपनियों द्वारा 2025-26 के लिए प्रस्तावित बिजली दर

उपभोक्ता श्रेणी@प्रस्तावित टैरिफ
घरेलू कुटीर ज्योति(50 यूनिट तक)@7.42 रुपये
घरेलू ग्रामीण@7.42 रुपये
घरेलू शहरी (100 यूनिट तक)@7.42 रुपये
घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर)@8.95 रुपये
गैर घरेलू (वाणिज्यिक)(100 यूनिट तक)@7.79 रुपये
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर)@8.21 रुपये
लो टेंशन (औद्योगिक)@7.79 रुपये
एचटी सामान्य व औद्योगिक@7.98 रुपये
कोल्ड स्टोरेज 11 केवी@6.74 रुपये

ये भी पढ़ें.. Flight Delay: दरभंगा एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, इतने विमानों की आवाजाही ठप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें