औरंगाबाद में हाथियों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, झुंड में आकर फसल कर रहे बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत
किसान महेश महतो के लगभग एक बिगहा में लगे गन्ने, तीसी और मसूर की फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं, गणेश सिंह भोक्ता के खेत में लगभग 40 बोझा धान को अपने पांव और सूंड से रौंद दिया है
औरंगबद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी इलाके के जंगल तटीय गांवों में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने पहाड़ से उतरकर कई एकड़ में लगी फसलों को नष्ट कर दिया है. हाथियों के जंगल में पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण पिछुलिया गांव के बधार में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को तहस -नहस कर दिया.
हाथियों ने 40 बोझा धान रौंद दिया
किसान महेश महतो के लगभग एक बिगहा में लगे गन्ने, तीसी और मसूर की फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं, गणेश सिंह भोक्ता के खेत में लगभग 40 बोझा धान को अपने पांव और सूंड से रौंद दिया है. हाथियों के पांव से कई खेतों में बुआई किये हुए गेहूं के फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
खेती से इन किसानों का होता है भरण पोषण
किसान महेश महतो, गणेश सिंह भोक्ता, रामदेव सिंह, भगवती देवी, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार व विकास कुमार आदि ने बताया कि वे लोग जुड़ाही निवासी अधिवक्ता रवींद्र कुमार सिन्हा के खेत में खेती करते हैं. कड़ी मेहनत से फसल तैयार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
6 से 7 की संख्या मे पहाड़ से नीचे उतरे हाथी
शनिवार की देर रात लगभग छह से सात की संख्या में हाथी आम घाट से उतरे और फसल को तहस -नहस कर दिया. रात्रि होने की वजह से वे लोग सहम कर घर में ही दुबके रहे. हाथियों के पैर के निशान भी स्पष्ट देखे जा सकते हैं. उन लोगों की मेहनत पर पानी फिर गया है. साथ ही वे लोग भय के माहौल में हैं, क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व भी हाथियों ने महुआवां पंचायत में आतंक मचाया था.
लोगों में भय का माहौल
लोगों का कहना है कि सभी हाथी पश्चिम दिशा की ओर निकल गये. अधिवक्ता सह समाजसेवी रवींद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाथियों से नुकसान व भय का माहौल कायम होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. हाथियों के झुंड को हर संभव रोकने के लिए आग्रह किया गया है, ताकि आगे किसी प्रकार का आतंक न फैलाये.
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
इधर वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र ने कहा कि हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली है. गांव वालों को अलर्ट किया गया है कि वे अपने-अपने घरों में रहे. बाहर अगर झुंड में रहते है तो आग जलाकर अपने आप को सुरक्षित रखे. वन विभाग कार्रवाई कर रहा है.