Patna Elevated Road: बिहार की राजधानी पटना में एक और एलिवेटेड सड़क बनने जा रही है. इस सड़क के निर्माण को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अनीसाबाद से एम्स तक बनने वाली इस एलिवेटेड सड़क की लंबाई करीब सात किलोमीटर होगी. साथ ही सड़क निर्माण के लिए जून-जुलाई तक टेंडर निकाले जाने की योजना है. जिसके बाद निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा. इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण पर तकरीबन 1200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सड़क के बन जाने से लोगों के लिए एम्स अस्पताल पहुंचना और भी आसान हो जाएगा.
6 विभिन्न सड़कों से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने की होगी सुविधा
यह एलिवेटेड रोड चार लेन का होगा जिस पर चढ़ने के लिए 6 विभिन्न सड़कों से सुविधा उपलब्ध होगी. अनीसाबाद से एम्स तक इस एलिवेटेड सड़क को बनने से आम लोगों को एम्स तक आने जाने में काफी सुविधा होगी. फिलहाल अनीसाबाद से एम्स तक पहुंचने में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है. जिससे लोगों का बहुत समय बर्बाद होता है. हालांकि एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर पहले से बना हुआ है लेकिन पटना शहर के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों को उस रास्ते से जाने में काफी समय लगता है.
जाम से मिलेगी मुक्ति
इस एलिवेटेड सड़क के बन जाने से पटना जंक्शन से दानापुर जाने वाली रेलवे लाइन के दक्षिण की तरफ लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल पाएगी. साथ ही मुजफ्फरपुर और सोनपुर से आ रहे वाहन जेपी सेतु और दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड (पाटली पथ) से होते हुए मिनटों में बाइपास पहुंच जाएंगे. उन्हें शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. इस सड़क की कनेक्टिविटी चितकोहरा मोड़, पटना बाईपास, जगदेव पथ-फुलवारी रोड, दानापुर स्टेशन रोड, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड, नौबतपुर रोड से होगी. इससे सड़क की यातायात व्यवस्था बेहतर हो जाएगी और लोगों का काफी समय भी बचेगा.