– नये तटबंधों के बनने से 23 लाख हेक्टेयर में बाढ़ से मिलेगी निजात
संवाददाता, पटना
राज्यभर में बाढ़ नियंत्रण के उपाय की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 718 किलोमीटर में नये तटबंधों का निर्माण कराया जायेगा. इन तटबंधों के निर्माण से 23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ से निजात मिलेगी. चौथे कृषि रोड मैप के माध्यम से इसकी कवायद शुरू की गयी है. जल संसाधन विभाग की ओर से इन योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा. निर्माणाधीन योजनाओं के तहत 550.242 किमी में नये तटबंधों का निर्माण होगा. इस योजना के पूर्ण होने से 19.272 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ से निजात मिलेगी. इसके साथ ही प्रस्तावित योजनाओं के तहत 168.26 किलोमीटर क्षेत्र में नये तटबंधों का निर्माण कराया जाना है. इस योजना के पूर्ण होने से 4.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बाढ़ से राहत मिलेगी. इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर एक खरब 19 अरब 96 करोड़ 17 लाख रुपये का खर्च आयेगा.इस साल कई योजनाओं पर शुरू होगा काम
निर्माणाधीन योजनाओं के तहत कुल 1165 और प्रस्तावित योजनाओं के तहत 107 योजनाएं तैयार की गयी हैं. इन दोनों तरह की योजनाओं पर कुल एक खरब 19 अरब 96 करोड़ 17 लाख रुपये का खर्च का अनुमान लगाया गया है. इस वित्तीय वर्ष 2025-25 में निर्माणाधीन योजनाओं पर कुल 29 अरब 75 करोड़ 69 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, प्रस्तावित योजनाओं पर इस साल कुल 13 अरब 18 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च होंगे. वर्ष 2028 तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बिहार के कुल क्षेत्रफल का 27 फीसदी हिस्सा बाढ़ प्रभावितबिहार के कुल क्षेत्रफल 94 हजार 163 वर्ग किलोमीटर में 26 हजार 73 वर्ग किलोमीटर में बाढ़ आती है. राज्य का लगभग 27.5 फीसदी हिस्सा बाढ़ प्रभावित है. इसमें 525 किलोमीटर क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है. इसमें 75 फीसदी बाढ़ वाले इलाके उत्तरी बिहार में हैं. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, खगड़िया सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित इलाका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है