Patna : दो पैक्स में 3.31 करोड़ के धान का गबन, अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कार्यकारिणी के सदस्यों पर प्राथमिकी
विजयपुरा पैक्स व अख्तियारपुर मझौली पैक्स के गोदामों से 3.31 करोड़ के 1502 टन धान के गबन का मामला सामाने आया है. इसमें दोनों पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी सदस्यों पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
संवाददाता,पटना : धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा पैक्स व बिक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर मझौली पैक्स के गोदामों से 3.31 करोड़ के 1502 टन धान के गबन के मामले में दोनों पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कार्यकारिणी सदस्यों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. डीएम के निर्देश पर विजयपुरा पैक्स के गोदाम की धनरूआ के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने जांच की, तो 618 टन धान कम मिला. इस तरह 1.36 करोड़ से अधिक के धान के गबन का मामला पाया गया. इस पर पैक्स के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, प्रबंधक अभिनव राज व कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के विरुद्ध धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, बिक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर मझौली पैक्स गोदाम की जांच में 884.68 टन धान कम मिला, जिसका मूल्य 1.95 करोड़ से अधिक है. इस पर पैक्स के अध्यक्ष अर्चित कुमार, प्रबंधक दीपू कुमार व कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के विरूद्ध बिक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम ने सीएमआर आपूर्ति में अनियमितता बरतने के आरोप में दुल्हिनबाजार के धाना निसरपुरा पैक्स के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर एफआइआर करें: डीएम
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को सीएमआर आपूर्ति व एसएफसी से पैक्स को भुगतान की समीक्षा की. उन्होंने सभी एसडीओ को 31 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने और इसमें शिथिलता बरतनेवाले पैक्स व मिलर की जांच कर एफआइआर करने व काली सूची में डालने का निर्देश दिया. डीएम ने पालीगंज में सीएमआर आपूर्ति की स्थिति खराब होने पर एसडीओ को शो-कॉज किया. वहीं दुल्हिनबाजार के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रपत्र-क गठित करने व विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा. पालीगंज अनुमंडल में बिक्रम, पालीगंज व दुल्हिनबाजार, मसौढ़ी अनुमंडल में धनरूआ व मसौढ़ी, दानापुर अनुमंडल में बिहटा, मनेर, दानापुर व नौबतपुर, पटना सदर अनुमंडल में संपतचक प्रखंड में सीएमआर आपूर्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है. डीएम ने एसडीओ को विशेष प्रयास कर स्थिति में तुरंत सुधार लाने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है