Patna : तीन पैक्स में 5.48 करोड़ के धान का गबन, अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज

तीन पैक्स में 5.48 करोड़ के धान के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले में तीनों पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:45 AM

संवाददाता, पटना : दुल्हिन बाजार प्रखंड के दो व पालीगंज प्रखंड के एक पैक्स में 5.48 करोड़ रुपये के धान के गबन का मामला सामने आया है.इस मामले में तीनों पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम के निर्देश पर सीएमआर आपूर्ति में कम या लापरवाही बरतनेवाले पैक्स की जांच की जा रही है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ऐसे पैक्स की जांच कर रहे हैं. इससे पहले भी पांच पैक्स के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. दुल्हिन बाजार के घाना निसरपुरा पैक्स के खिलाफ रानीतालाब थाने में अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रबंधक अमर ज्योति के अलावा 10 कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. घाना निसरपुरा पैक्स में 1448.850 टन धान खरीद हुई थी. इसमें 261 टन सीएमआर की आपूर्ति की गयी, जबकि 23 जुलाई तक 389 टन धान की आपूर्ति संबद्ध राइस मिल को की गयी. गोदाम में 1059.634 टन धान की मात्रा बचनी चाहिए. लेकिन, जांच में पैक्स गोदाम में धान नहीं मिला. करीब 2.34 करोड़ रुपये का गबन हुआ. दुल्हिन बाजार के लाला भदसारा पैक्स में एक करोड़ 81 लाख 78 हजार 110 रुपये में धान का गबन पाया गया. गोदाम की जांच पाया गया कि 1251 टन धान के विरुद्ध 290 टन सीएमआर आपूर्ति की गयी. 23 जुलाई तक 428 टन धान की आपूर्ति राइस मिल को की गयी. जांच में गोदाम में 823 टन धान कम मिला. गबन के आरोप में अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व प्रबंधक सुरेश कुमार सहित 10 कार्यकारिणी सदस्यों पर दुल्हिन बाजार थाने में एफआइआर की गयी. पालीगंज के रामपुर नगवां पैक्स के गोदाम की जांच में धान नहीं मिला, जबकि पैक्स द्वारा 9891 टन धान में 3810 टन घान राइस मिल को दिया गया. गोदाम में 6081 टन धान होना चाहिए था. इस तरह एक करोड़ 34 लाख 27 हजार 554 रुपये का गबन किया गया. इस आरोप में पैक्स के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रबंधक सुमन कुमार शर्मा सहित 10 कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ पालीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version