नाटक मिट्टी का माधो देख भावुक हुए दर्शक
Patna News : संगीत नाटक अकादमी नयी दिल्ली के सहयोग से सूत्रधार संस्था द्वारा उदय कुमार लिखित व नवाब आलम द्वारा निर्देशित नाटक 'मिट्टी का माधो' के मंचन पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया.
प्रतिनिधि, खगौल
संगीत नाटक अकादमी नयी दिल्ली के सहयोग से सूत्रधार संस्था द्वारा उदय कुमार लिखित व नवाब आलम द्वारा निर्देशित नाटक ””मिट्टी का माधो”” के मंचन पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया. कलाकारों ने अभिनय से मजदूरों की कहानी को बयां कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. मंच पर अंबुज कुमार,अनिल कुमार सिंह, धीरज कुमार, शगुन श्रीवास्तव, बिरेन्द्र कुमार ओझा, कुमार नरेंद्र, साधना श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव आदि ने अपनी उम्दा अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा. वहीं
दूसरी प्रस्तुति यमराज ऑन अर्थ में पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में यह नाटक तैयार किया गया था. नाट्य संध्या का उद्घाटन समाजसेवी दीनानाथ प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि प्राचार्य, ज्ञानेश्वर, अजय कुमार, इंजीनियर आफताब आलम ने किया. अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ रंग निर्देशक एवं संस्था के महासचिव नवाब आलम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है