मसौढ़ी. मानसून को देखते हुए नगर विकास विभाग द्वारा 26 जून को दिये गये निर्देश के आलोक में शनिवार को मसौढ़ी नगर परिषद सभागार में आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की. बैठक में मुख्य रूप से मानसून के दौरान नगर निकाय क्षेत्रों में होने वाले जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण कर नागरिक सुविधाएं बहाल करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों से उनके वार्डों में होने वाले जलजमाव का ब्यौरा मांगा और उसके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मानसून को देखते हुए नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जलजमाव की स्थिति को समाप्त करने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. इसमें पइन की उड़ाही, नियमित रूप से नाली की सफाई व टूटे हुए नाली के स्लैब को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 32 , 33 व 34 में पइन की उड़ाही का कार्य रविवार से शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही वीर कुंवर सिंह कॉलोनी और राजा बिगहा में नाली उड़ाही का कार्य किया जा रहा है. जिस वार्ड में जलजमाव है, वहां पानी की निकासी अविलंब की कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. इसके अलावा विशेष परिस्थिति के लिए मोटर सेट की भी व्यवस्था की गयी है. बैठक में वार्ड पार्षद उज्जवल कुमार, रिंकू कुमार, शंभू सिंह, देवकुमार शंकर, आनंद शेखर, राकेश कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, कौशल देवी, सबुजा देवी, शैल देवी, रूबी देवी, उषा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है