बाढ़ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किये जाने पर दिया बल
बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार के पूर्वी छोर ऊपरी पुल के पास शराब माफियाओं की ओर से पुलिस पर की गयी गोलीबारी की घटना को लेकर रेल डीएसपी पूर्वी जोन मुकुल परिमल पांडे ने सोमवार शाम बाढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए घटना का जायजा लिया.
प्रतिनिधि, बाढ़
रविवार की संध्या बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या चार के पूर्वी छोर ऊपरी पुल के पास शराब माफियाओं की ओर से पुलिस पर की गयी गोलीबारी की घटना को लेकर रेल डीएसपी पूर्वी जोन मुकुल परिमल पांडे ने सोमवार शाम बाढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए घटना का जायजा लिया. करीब आधे घंटे तक बाढ़ में तैनात रेल पुलिस के अधिकारी से बातचीत की और स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किये जाने पर बल दिया. डीएसपी ने बताया कि बाढ़ में बल की कमी है, जिसे वरिष्ठ पदाधिकारी से मंतव्य लिये जाने के बाद और भी पुलिस बल तैनाती की जायेगी, ताकि शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा सके.
साथ ही स्टेशन परिसर के आसपास संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने शराब माफिया के करतूतों के बाद रेल लोकल थाना में मामला दर्ज किये जाने की बात कही. साथ ही भविष्य में लोकल थाना और रेल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से शराब माफिया पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस दौरान बाढ़ रेल थानाध्यक्ष मानिकचंद पांडे और कई पुलिस पदाधिकारी तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है