कर्मियों को योग के लिए 15 दिनों की छुट्टी
राज्य सरकार के कर्मियों को योग के लिए 15 दिनों का विशेष अवकाश मिलेगा. सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार सरकार के कर्मियों के लिए बुद्ध स्मृति पार्क, पटना स्थित विपश्यना केंद्र में निःशुल्क रूप से संचालित किये जाने वाले 10 दिनों के आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिकतम 15 दिनों का विशेष अवकाश अनुमान्य होगा.
पटना. राज्य सरकार के कर्मियों को योग के लिए 15 दिनों का विशेष अवकाश मिलेगा. सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार सरकार के कर्मियों के लिए बुद्ध स्मृति पार्क, पटना स्थित विपश्यना केंद्र में निःशुल्क रूप से संचालित किये जाने वाले 10 दिनों के आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिकतम 15 दिनों का विशेष अवकाश अनुमान्य होगा.15 दिनों तक के लिए विशेष अवकाश उन राज्य सरकार के कर्मियों के लिए ही स्वीकृत किया जायेगा जो पटना से बाहर अवस्थित कार्यालय से आवासीय विपश्यना पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आयेंगे.विशेष अवकाश स्वीकृत अन्य विपश्यना केंद्र बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली पर भी लागू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है