काम पर लौटे कर्मचारी, मांगें पूरी करने पर बनी सहमति

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पिछले आठ दिनों से जारी हड़ताल और तालाबंदी शुक्रवार को खत्म हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:18 AM

पटना. पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पिछले आठ दिनों से जारी हड़ताल और तालाबंदी शुक्रवार को खत्म हो गयी. कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल को समाप्त कर शुक्रवार दोपहर 12 बजे कॉलेजों में लगे तालाें को खोला और कर्मचारी काम पर लौट गये. गुरुवार को कुलाधिपति के नेतृत्व विवि के कुलपति, वित्तीय सलाहकार व कुलसचिव और कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी थी. शुक्रवार को विवि की ओर गठित समिति ने कर्मचारी संघ को वार्ता में बनी सहमति का प्रतिवेदन सौंपा, जिसके बाद कर्मी काम पर लौट गये. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि कर्मचारी हड़ताल अवधि में रुके हुए कार्य की क्षतिपूर्ति के लिए क्रिसमस अवकाश में काम करेंगे. गठित समिति ने 18 जनवरी, 2025 तक मांगों को पूरा करने की बात कही है. साथ ही हर वर्ष अनुकंपा समिति की बैठक, एसीपी व एमएसीपी के तहत वेतन निर्धारण, 12 जनवरी तक कर्मियों को एसीपी और एमएसीपी का पूर्ण भुगतान करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने को लेकर प्रतिवेदन सौंपा गया है. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिवेदन पर सहमति दर्ज की है. शनिवार से कॉलेजों में क्लास व एकेडमिक कार्य शुरू हो जायेंगे. जल्द ही पीजी और यूजी का परीक्षा शेड्यूल जारी हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version