संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पिछले छह दिनों से जारी हड़ताल और तालाबंदी को खत्म करने के उद्देश्य से मंगलवार को विश्वविद्यालय की ओर से बैठक आयोजित की गयी थी. लेकिन बैठक में कर्मचारी संघ के नेताओं और कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग नहीं लिया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि बैठक से पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को शोकॉज किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक शोकॉज वापस नहीं लिया जाता है, कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय की ओर से गठित समिति से वार्ता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति के साथ जो पूर्व में बातचीत की गयी थी, उसके विपरीत फर्जी प्रतिवेदन पेश किया गया है. कर्मचारी संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय मांगों को मानने के बजाय, तानाशाही कर रहा है. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कर्मचारी संघ के 10 सूत्री मांगों में सात मांगों पर सहमति दी गयी है. तीन मांगें, जिनमें एरियर का भुगतान, प्रभार और प्रोन्नति है, जो वित्तीय और समकक्षता के उल्लंघन से संबंधित है. उसे पूरा करने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.
कर्मचारियों की इन मांगों पर बनी थी सहमति
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कर्मचारी संघ के साथ मांगों पर सहमति दी गयी थी. उन्होंने प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि कर्मचारियों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए शिकायत कोषांग तैयार करने, अनुकंपा पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 10 जनवरी 2025 तक अधिसूचना जारी करने, सीनेट में कर्मचारियों के पांच प्रतिनिधि और सिंडिकेट में एक प्रतिनिधि को शामिल करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजने, वेतन समिति में नियमानुसार एक प्रतिनिधि को नामित करने, कर्मचारियों को आवास मुहैया कराने के लिए 20 जनवरी 2025 तक डीपीआर निर्माण सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय समिति और कर्मचारी संघ की ओर से सहमति दी गयी थी. कुलपति ने कहा कि इसके बावजूद भी कर्मचारी संघ अपनी बात रखने और कार्यकारिणी की बैठक के लिये तैयार नहीं है. कुलपति ने कहा कि कर्मचारी संघ से बात करने के लिए समिति के सदस्य घंटों इंतजार करते रहे, मगर कोई सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है