पटना : एक जून से चलनेवाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा से लेकर स्वच्छ खानपान मुहैया कराने को लेकर रेलवे ने तैयारी कर ली है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नये प्रोटोकॉल के मुताबिक टीमें गठित कर प्रतिनियुक्त कर दी गयी हैं. टीटीई समेत दूसरे सभी रेल कर्मी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए स्क्रीनिंग से लेकर अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ रेलकर्मी तैयार हैं. अब रेलवे ने स्वच्छ खानपान को लेकर स्टेशनों पर लगाये जानेवाले स्टॉलों के लिए भी ट्रेनिंग का प्रावधान किया है. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन ने 17 जोड़ी यात्री ट्रेनों के यात्रियों की सुरक्षा का लेकर स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों के लिए ‘कोविड-19 फूड हैंडलिंग सेफ्ली’ ट्रेनिंग का प्रावधान किया है. पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम आधार राज के मुताबिक, दानापुर डिवीजन ने कोविड-19 के मद्देनजर नये प्रोटोकॉल के तहत स्टेशनों पर हाइजेनिक खानपान के लिए ‘कोविड-19 फूड हैंडलिंग सुरक्षा’ की ट्रेनिंग दी है.
Danapur Division, E C Railway has provisioned for “COVID-19 FOOD HANDLING SAFETY” training of catering stalls at stations (with HUL & FSSAI) for passenger safety for resumption of 100(+15) pair of trains with new protocols from 1st June. @fssaiindia @HUL_News @IRTSassociation pic.twitter.com/oU2HxPS0Nt
— adrm dnr @AadharRaj (@adrm_dnr) May 28, 2020
एक जून से दानापुर मंडल में चलनेवाली 17 जोड़ी ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्स्प्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के दानापुर डिवीजन में सबसे अधिक ट्रेनें दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर चलायी जायेंगी. मालूम हो कि दानापुर रेलमंडल के राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन से सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है.
मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि एक जून से ट्रेनों के परिचालन को लेकर यात्रियों की स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल के लिए टीमें गठित कर प्रतिनियुक्त कर दी गयी हैं. टीटीई समेत दूसरे सभी रेल कर्मी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ तैयार हैं.
With passengers availing online & station booking counters, and 115 pair trains in operation from 1st June; new Passenger screening protocols and teams are in place. TTE’s and other staff are ready in protective gear to return to Normal (with new protocols). Together we can! pic.twitter.com/HWswgQh0Iz
— adrm dnr @AadharRaj (@adrm_dnr) May 27, 2020
02309/10- पटना राजधानी एक्सप्रेस- राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली
02423/24- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस- डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली
02501/02- अगरतला राजधानी एक्सप्रेस- अगरतला से नयी दिल्ली
02295/96- संघमित्रा एक्सप्रेस- दानापुर से बेंगलुरु
02391/92- श्रमजीवी एक्सप्रेस- राजगीर से नयी दिल्ली
02393/94- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली
02791/92- सिकंदराबाद एक्सप्रेस- दानापुर से सिकंदराबाद
08183/84- दानापुर-टाटा एक्स्प्रेस- दानापुर से टाटानगर
03201/02- पटना-लोकमान्य एक्सप्रेस- पटना से लोकमान्य टर्मिनस
02141/42- पाटलिपुत्र लोकमान्य एक्सप्रेस- पाटलिपुत्र से लोकमान्य टर्मिनस
02149/50- पुणे एक्सप्रेस- दानापुर से पुणे
02947/48-अजिमाबाद एक्स्प्रेस- पटना से अहमदाबाद
02213/14- दूरंतो एक्सप्रेस- पटना से शालीमार
02023/24- जनशताब्दी एक्सप्रेस- हावड़ा से पटना
02365/66- जनशताब्दी एक्सप्रेस- पटना से रांची
02303/04- पूर्वा एक्सप्रेस- हावड़ा से नयी दिल्ली
05955/56- ब्रह्मपुत्र मेल- डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली