कैंपस : पीयू में आज भर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी, छह से आठ जून तक करेंगे प्रदर्शन
वहीं छह जून से आठ जून तक कर्मचारी विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में कर्मचारी संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि शनिवार तक सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं छह जून से आठ जून तक कर्मचारी विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारी संघ एसीपी व एमएसीपी की बची हुई 50 प्रतिशत बकाये की राशि के भुगतान की मांग की है. इसके साथ ही संघ ने वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा मनमाने तरीके से वेतन निर्धारण करने का भी विरोध किया है. पटना विश्वविद्यालय में कर्मचारियों से संबंधित सभी समितियों में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि को नामित करने की भी मांग की है. इसके अलावा कर्मचारी संघ की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को 15 सूत्री मांगों की प्रतिलिपि भी सौंपी है. आम सभा में कर्मचारी संघ की ओर से निर्णय लिया गया है कि अगर आठ जून तक विश्वविद्यालय प्रशासन मांगों की पूर्ति नहीं करता है, तो 10 जून से विश्वविद्यालय मुख्यालय और सभी संबद्ध इकाई और संस्थान में तालाबंदी कर कर्मचारी संघ विरोध प्रदर्शन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है