नौ जिलों में 18 से 29 अक्तूबर तक लगेगा रोजगार मेला

श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की पहल से नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 18 से 29 अक्तूबर तक होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:05 AM
an image

पटना. श्रम संसाधन विभाग के निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की पहल से नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 18 से 29 अक्तूबर तक होगा. श्रम सचिव दीपक आनंद ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में कई कंपनियां रहेगी. युवाओं का मार्गदर्शन किया जायेगा और इसके लिए अलग से स्टॉल लगाया जा रहा है. मेला नौ जिलों में लगेगा. इसमें 18 अक्तूबर को नवादा सरकारी आइटीआइ परिसर, 19 को कोशी कालेज परिसर खगड़िया, 21 को सरकारी आइटीआइ बेगूसराय, 22 को संयुक्त श्रम भवन बिहारशरीफ ब्लॉक परिसर, 23 को इस्लामिया प्लस टू हाइस्कूल शेखपुरा, 24 को होली मिशन हाइस्कूल मोहनपुर रोड समस्तीपुर, 25 को सरकारी आइटीआइ राम नगर परिसर दरभंगा, 28 को वाटसन प्लस टू हाइ स्कूल मधुबनी और 29 को संयुक्त श्रम भवन सुपौल में मेला का आयोजन होगा. मेला 10 से चार बजे शाम तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version