बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, ये कंपनियां लगाएंगी फैक्ट्रियां, 1290 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी

Investment In Bihar: बिहार में 1290. 43 करोड़ के निवेश से 10 प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिया गया है. इस निवेश से राज्य में कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

By Anand Shekhar | February 11, 2025 2:27 PM
an image

Investment In Bihar: बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी की अध्यक्षता में हुई निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले 10 प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिये हैं. इन प्रस्तावों से कुल 1290. 43 करोड़ के निवेश की संभावना है. इस निवेश से राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

किन कंपनियों की मिली मंजूरी

बैठक में मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स तिवाना न्यूट्रिशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अनुप जी फूड प्रोडक्ट, मेसर्स जेबीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अंशिका प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों को निवेश की अनुशंसा प्रदान की गयी है.

निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की इस बैठक में कुल सात इकाइयों के लिए 37.84 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की अगली बैठक में भेजने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा दो करोड़ रुपये तक के पूंजी निवेश के लिए स्टेज-1 क्लीयरेंस के लिए आठ प्रस्तावों की सिफारिश की गई. इसमें कुल 7.78 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. इसके साथ ही दो इकाइयों के लिए 5.96 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति दी गई है.

औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार

मधुबनी जिले में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए लौकही अंचल के बनगामा मौजा में 460.71 एकड़ और झंझारपुर अंचल के लोहना मौजा में 252.23 एकड़ भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दी गयी है. यानि इस विस्तार के लिए कुल 712.94 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

Also Read : New Four Lane: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, पटना को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

बैठक में ये रहे मौजूद

विभागीय परिषद ने इन सभी प्रस्तावों को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इन प्रस्तावों को औपचारिक रूप से विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली परिषद के समक्ष मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड, अग्निशमन विभाग आदि के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read : बिहार में शिवलिंग के बाद अब जमीन से निकली भगवान विष्णु की भी मूर्ति, 2000 साल पुरानी है प्रतिमा

Exit mobile version