Loading election data...

कैंपस : रोबोटीकरण और एआइ से रोजगार की समस्या हुई जटिल

अर्थशास्त्र विभाग और केके सिन्हा उमा सिन्हा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 13वें केके सिन्हा स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:01 PM

-केके सिन्हा स्मृति व्याख्यान में वक्ताओं ने रखे अपने विचार संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना में शुक्रवार को ‘बेरोजगारी के सवाल पर कुछ विचार’ विषय पर अर्थशास्त्र विभाग और केके सिन्हा उमा सिन्हा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 13वें केके सिन्हा स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता आद्री संस्था के निदेशक प्रो अजीत सिन्हा ने अपने व्याख्यान में तकनीकी परिवर्तन के संदर्भ में बेरोजगारी के प्रश्न पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बढ़ते रोबोटीकरण और उत्पादन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से रोजगार की समस्या जटिल हुई है. उन्होंने तर्क दिया कि पिएरो सर्राफा के सिद्धांत को छोड़कर, एडम स्मिथ से लेकर आज तक के आर्थिक सिद्धांत श्रम-रहित अर्थव्यवस्था पर विचार नहीं करते हैं. इसलिए प्रासंगिक नीति नुस्खे के साथ आने में सक्षम नहीं हैं. इससे पहले प्रो रश्मि अखौरी ने मुख्य वक्ता डॉ अजीत सिन्हा का परिचय दिया. व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और स्वर्गीय प्रो केके सिन्हा का कॉलेज, छात्र निकाय और समाज में उनके अपार योगदान की चर्चा की. व्याख्यान में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनिल सुलभ और जस्टिस मृदुला मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर स्नातक प्रतिष्ठा के टॉपर आदिल रजा और स्नातकोत्तर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उपेक्षा सिंह को दो हजार इकावन रुपये नकद, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार ने किया जबकि मंच का संचालन फाउंडेशन की सदस्य प्रियम कृष्ण ने किया. इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा प्रो उमेश प्रसाद, प्रो मृदुला कुमारी, प्रो संजय कुमार पांडे, डॉ विवेक कुमार, डॉ बैकुण्ठ राय, डॉ संगीता कुमारी, डॉ रमेश चंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version