20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी पटना में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत

पटना: बिहार में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू रहने के बाद भी प्रदेश में शराब तस्कर सक्रिय हैं. रोजाना शराब सप्लाइ की गतिविधियां धडल्ले से सामने आती रही हैं. वहीं इसमें लिप्त कई अपराधी रोजाना पकड़ में आते रहे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस का शनिवार को शराब तस्करों से आमना-सामना हुआ है. जो मुठभेड़ की हालत तक जा पहुंचा.

पटना: बिहार में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू रहने के बाद भी प्रदेश में शराब तस्कर सक्रिय हैं. रोजाना शराब सप्लाइ की गतिविधियां धडल्ले से सामने आती रही हैं. वहीं इसमें लिप्त कई अपराधी रोजाना पकड़ में आते रहे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस का शनिवार को शराब तस्करों से आमना-सामना हुआ है. जो मुठभेड़ की हालत तक जा पहुंचा.

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड में एनकाउंटर में पुलिस ने एक शराब माफिया को मार गिराया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब माफिया के यहां छापेमारी के लिए गयी थी. मगर शराब माफियाओं ने मिलकर पुलिस को पीटना शुरू कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब माफिया की मौत हो गयी. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है

शनिवार की सुबह पटना पुलिस की टीम के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़ हो गई. तस्करों ने पुलिस टीम पर फायिरंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी फायर खोला और दोनो तरफ से हुई गोलीबारी में एक तस्कर के मौत की बात सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक तस्करों से हुए आमने-सामने में पुलिस के एक जवान को भी झड़प के दौरान चोट लगी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें