राजधानी पटना में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, एक की मौत
पटना: बिहार में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू रहने के बाद भी प्रदेश में शराब तस्कर सक्रिय हैं. रोजाना शराब सप्लाइ की गतिविधियां धडल्ले से सामने आती रही हैं. वहीं इसमें लिप्त कई अपराधी रोजाना पकड़ में आते रहे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस का शनिवार को शराब तस्करों से आमना-सामना हुआ है. जो मुठभेड़ की हालत तक जा पहुंचा.
पटना: बिहार में पुर्ण शराबबंदी कानून लागू रहने के बाद भी प्रदेश में शराब तस्कर सक्रिय हैं. रोजाना शराब सप्लाइ की गतिविधियां धडल्ले से सामने आती रही हैं. वहीं इसमें लिप्त कई अपराधी रोजाना पकड़ में आते रहे हैं. इसी क्रम में पटना पुलिस का शनिवार को शराब तस्करों से आमना-सामना हुआ है. जो मुठभेड़ की हालत तक जा पहुंचा.
गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड में एनकाउंटर में पुलिस ने एक शराब माफिया को मार गिराया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शराब माफिया के यहां छापेमारी के लिए गयी थी. मगर शराब माफियाओं ने मिलकर पुलिस को पीटना शुरू कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक शराब माफिया की मौत हो गयी. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है
शनिवार की सुबह पटना पुलिस की टीम के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़ हो गई. तस्करों ने पुलिस टीम पर फायिरंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी फायर खोला और दोनो तरफ से हुई गोलीबारी में एक तस्कर के मौत की बात सामने आ रही है.
Patna: Encounter broke out between police and members of a liquor mafia gang, under Janakpur Police station limits, today; more details awaited#Bihar pic.twitter.com/TuEVCJMWOt
— ANI (@ANI) September 5, 2020
जानकारी के मुताबिक तस्करों से हुए आमने-सामने में पुलिस के एक जवान को भी झड़प के दौरान चोट लगी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya