Encounter In Bihar: पटना. बिहार में नये डीजीपी विनय कुमार के पदभार संभालने के बाद से पुलिस की कार्यशैली में बदलाव देखा जा रहा है. पिछले एक माह के अंदर तीन एनकाउंटर में चार अपराधी ढेर हुए हैं. पटना से लेकर कटिहार तक पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के इस तेवर से जहां बिहार के लोग खुश हैं, वहीं अपराधियों में खौफ है. बीती रात राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए.
पटना पुलिस ने दो डकैतों को किया ढेर
सोमवार की देर रात हुई पुलिस और अपराधियों के बीच इस भीषण मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी पश्चिमी भी मौक़े वारदात पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ तब हुई जब पटना पुलिस की टीम 6 अपराधियों की तलाश में हिंदूनी इलाके में छापेमारी कर रही थी. पीछा करने के दौरान अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया. मारे गए अपराधी की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को भी गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया है.
कटिहार एनकाउंटर में कुख्यात डकैत मारा गया
चार जनवरी 2025 को पूर्णिया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बिहार पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए कुख्यात डकैत को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया था कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुशील मोची किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव आया हुआ है. जिसके बाद एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ गोली लगने से सुशील मोची की मौत हो गई.
मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अजय राय
13 दिसंबर 2024 की देर रात पटना के जक्कनपुर इलाके में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर हो गया. साथ ही एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी थी. घटना के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा. एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद के अनुसार, इनपुट के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी जहां अपराधी छुपे हुए थे. जैसे ही हम लोगों ने वहां प्रवेश किया अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें अजय राय नाम के अपराधी को गोली लगी. जिसके बाद उसे एनएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों तरफ से करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चली थी.
Also Read: Patna Encounter : धान के गोदाम में डकैती की थी योजना, 10 की संख्या में थे डकैत, दो ढेर