पटना िसटी में हटाया गया अतिक्रमण, अफरातफरी

patna news:पटना सिटी. सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ शनिवार को पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:03 AM

पटना सिटी. सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ शनिवार को पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स के साथ टीम जब गायघाट से इसकी शुरुआत की. इस दौरान अशोक राजपथ पर गुरहट्टा तक, फिर वहां से पश्चिम दरवाजा होते हुए शेरशाह पथ में सादिकपुर मीना बाजार होते हुए डंका इमली आंबेडकर गोलंबर तक अभियान चलाया गया. रंजन कुमार ने बताया कि लगभग 11 हजार रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी. तीन ठेला भी जब्त किया गया. नप कल से चलायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान दानापुर. नगर को स्वच्छ सुंदर व शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. नगर क्षेत्र में सड़कों पर स्थायी-अस्थायी रूप से अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों समेत आम लोग परेशान हैं. नप के इओ पंकज कुमार ने बताया कि डीएम व आयुक्त के निर्देश पर 9 से 12 दिसंबर तक नगर में विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोला रोड, रूपसपुर नहर से आइएसएस कॉलोनी, सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड, रूपसपुर नहर दीघा रोड से खगौल लख व एम्स तक और आरपीएस मोड़ से गोला रोड टी प्वाइंट तक सड़क किनारे स्थायी व अस्थायी रूप से अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version