अतिक्रमण हटा, वसूला आठ हजार 500 रुपये जुर्माना

patna news:पटना सिटी. शनिवार को पटना नगर निगम सिटी व अजीमाबाद अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन के साथ मिलकर चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:30 AM

पटना सिटी. शनिवार को पटना नगर निगम सिटी व अजीमाबाद अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन के साथ मिलकर चलाया गया. अभियान के दौरान दोनों अंचल से आठ हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. निगम पटना सिटी अंचल में चौकशिकारपुर से मोर्चा रोड, हाजीगंज, तख्त साहिब होते हुए कंगन घाट तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण प्रभारी रितेश रंजन ने बताया कि तीन ठेला जब्त कर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.

दूसरी ओर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से गायघाट डंका इमली से लेकर नहर पर होते शनिचरा होते हुए बिस्कोमान गोलंबर के रास्ते डंका इमली तक अभियान चला गया.

अतिक्रमण प्रभारी बिट्टू कुमार ने दस ठेला व दो मुर्गा जाली जब्त करने के साथ अतिक्रमणकारियों से 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

खुसरूपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाया गया अतिक्रमण

खुसरूपुर. स्टेट हाइवे बांस टाल चौराहा से लेकर रेलवे गुमटी तक करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया. भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच सड़क के दोनों ओर अतिक्रमित कर बनायी गयी दुकानें, ओटा, पुश्ता व छज्जा को जेसीबी से हटाया गया. जिससे सड़क को चौड़ा किया जा सके. अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसको लेकर पहले ही जगह खाली करने की सूचना व अतिक्रमित भवनों पर लाल का निशान लगा दिया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी, राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह, अंचलकर्मी, नपं कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version