Loading election data...

शहर में विभिन्न जगहों से हटाया गया अतिक्रमण

कंकड़बाग अंचल में शुक्रवार को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां मलाही पकड़ी से होते हुए हनुमान नगर सब्जी मंडी तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:26 AM

संवाददाता, पटना कंकड़बाग अंचल में शुक्रवार को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां मलाही पकड़ी से होते हुए हनुमान नगर सब्जी मंडी तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान एक ठेला जब्त किया गया. अभियान में 20,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. पाटलिपुत्र अंचल में सुबह दस से दो बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां गांधी मैदान ज्ञान भवन, आयुक्त कार्यालय, पुलिस लाइन एवं बिस्कोमान भवन के आस-पास से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान पांच बैनर हटाये गये तथा दो ठेला एवं एक कार्ट को जब्त किया गया. इस अंचल में 16,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. बांकीपुर अंचल में सुबह दस बजे से दो बजकर तीस मिनट तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस अंचल में रामपुर नहर रोड अशोक राजपथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान तीन बोर्ड हटाये गये. अभियान में 16,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. नूतन राजधानी अंचल में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां बुद्धा पार्क से चिरैयाटांड पुल से स्टेशन बुद्धा पार्क तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया व 2,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. अजीमबाद अंचल में पश्चिम दरवाजा से होते हुए अशोक राजपथ होते हुए गायघाट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया व 24,800 रुपये जुर्माना वसूला गया. शुक्रवार को विभिन्न अंचलों में 91,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version