बोरिंग रोड तक हटा अतिक्रमण
बारी पथ, अशोक राजपथ, जीपीओ से डाकबंगला होकर बोरिंग रोड चौराहा तक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया.
संवाददाता, पटना बारी पथ, अशोक राजपथ, जीपीओ से डाकबंगला होकर बोरिंग रोड चौराहा तक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया. इसकी शुरुआत बांकीपुर अंचल से हुई जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 तक अभियान चलाया गया और बारी पथ एवं अशोक राजपथ में अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान एक ठेला जब्त किया गया. इस अंचल में 43,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. नूतन राजधानी अंचल में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां जीपीओ से एक्जीविशन रोड, जमाल रोड से डाकबंगला होकर जीपीओ तथा बोरिंग रोड चौराहा तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इसके दौरान पांच पीस तख्ता, दो पीस ब टूटा बेंच जब्त किया गया. इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में 12,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. एजी कॉलोनी 90 फीट रोड से आइजीएमएस के पीछे तक हटा अतिक्रमण : पाटलिपुत्र अंचल में सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां एजी कॉलोनी 90 फीट रोड से आइजीएमएस के पीछे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान नाला पर से झोपड़ी हटाया गया तथा एक-एक हाइवा और टीपर व एक हाइबा बालू, तीन टीपर गिट्टी और तीन हाइवा मिट्टी जब्त कर यार्ड में रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है