बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर तक हटाया गया अतिक्रमण
शुक्रवार को अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये.
पटना. शेखपुरा मोड़ से रूपसपुर रेलवे लाइन, बोरिंग रोड चौराहा से राजापुल, मुसल्लहपुर हाट से नाला रोड और कॉलोनी मोड़ से धनुकी मोड़ तक शुक्रवार को चलाये गये अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में सड़क के दोनों तरफ स्थित अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये. नूतन राजधानी अंचल में सुबह नौ बजे से एक बजे तक यह अभियान चला. यहां शेखपुरा मोड़ से रूपसपुर रेलवे लाइन तक (पुल के नीचे) अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में 11,300 रुपये जुर्माना वसूला गया. पाटलिपुत्र अंचल में सुबह 10 बजकर तीस मिनट से दोपहर एक बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. यहां बोरिंग रोड चौराहे से पश्चिम होते हुए दोनों तरफ और बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल होते हुए पुनः बोरिंग रोड चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान पांच अवैध बैनर-पोस्टर, सब्जी, ठेला, एक लोहे का बड़ा गुमटी इत्यादि को हटाया गया. इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में 22,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. बांकीपुर अंचल में दस बजकर तीस मिनट से चार बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया.नगर परिषद, दानापुर निजामत अंचल में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. वहां आइएएस कॉलोनी से डीपीएस मोड़ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 35 अवैध बैनर-पोस्टर हटाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है