पटना. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने सोमवार को शहर में चल रहे अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अतिक्रमणकरियों से सख्ती से निबटने व अभियान की ड्रोन से निगरानी करने की बात कही. सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों पर जुर्माना के साथ एफआइआर दर्ज करने के लिए कहा. इस साल 24 नवंबर तक नगर निगम के छह अंचलों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में 6433 व्यक्तियों से 72.89 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा चार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. आयुक्त ने कहा कि पुन: अतिक्रमण नहीं होने देने की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ व एसडीपीओ की है. एसडीपीओ थानाध्यक्षों के माध्यम से पुनः अतिक्रमण को हर हाल में रोकें. समीक्षा बैठक में आइजी केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना गरिमा मलिक, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, एडीएम विधि-व्यवस्था राजीव रौशन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने कहा कि सभी मुख्य व प्रधान मार्गों से अवैध वेंडिंग व पार्किंग को हटाया जाये. किसी भी मार्ग पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि की स्वीकृति नहीं दी जायेगी.बांकीपुर क्लब के आसपास झोपड़ियों को किया ध्वस्त पटना. नये कलेक्ट्रेट भवन के मंगलवार को उद्घाटन को लेकर विकास भवन से बांकीपुर क्लब के आसपास छह दर्जन से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया. सामान नहीं समेटने वाले का सामान भी जब्त किया गया. विसुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रास्ते की दोनों तरफ साफ कर दिया गया. अभियान में दो हाइवा व एक टीपर राविश, बांस-बल्ला व चचरी जब्त की गयी. नूतन राजधानी अंचल में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर, बुद्धा पार्क होते हुए चिरैयाटांड़ पुल के नीचे तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दो ठेला व प्लास्टिक का पाइप जब्त किया गया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में 21,900 रुपये जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है