पैक्स चुनाव को ध्यान में रख सदस्यता विवाद खत्म करें: डॉ प्रेम

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना स्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने धान अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, गोदाम निर्माण, वेजफेड में हुए कार्यों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:25 AM

– सहकारिता मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना स्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने धान अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, गोदाम निर्माण, वेजफेड में हुए कार्यों की समीक्षा की. मत्स्यजीवी और मधुमक्खी समिति की मार्केंटिंग फेडरेशन के गठन एवं बजट व्यय की जानकारी ली. पैक्स चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सहायक निबंधक सहयोग समितियों के पास लंबित सदस्यता विवाद को निर्धारित समय -सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया. जहां गोदाम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां प्रखंड मुख्यालय में गोदाम निर्माण की संभावना की समीक्षा करने निर्देंश दिया. विभागीय योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार–प्रसार करने का निर्देश दिया. मौके पर बीरेंद्र यादव, विशेष सचिव, प्रभात कुमार, निबंधक सहयोग समितियां, ललन शर्मा, संयुक्त निबंधक, निसार अहमद, संयुक्त निबंधक, शंभु सेन कुमार, संयुक्त निबंधक व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version