Smart Meter: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता जरूर कर लें ये काम, ऊर्जा विभाग ने जारी की सूचना

Smart Meter: बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग ने सूचना जारी कर स्मार्ट मीटर को मोबाइल नंबर से लिंक करने की सलाह दी है. साथ ही इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया है.

By Anand Shekhar | January 25, 2025 1:46 PM

Smart Meter: बिहार के ऊर्जा विभाग ने राज्य के प्रीपेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. विभाग ने कहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता अब अपने स्थायी मोबाइल नंबर को अपने उपभोक्ता संख्या (सीए नंबर) से लिंक करा लें. विभाग ने यह भी बताया है कि नंबर लिंक कराने से क्या लाभ होगा और इसे कैसे करना है. विभाग का कहना है कि नंबर लिंक कराने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी.

स्मार्ट मीटर से मोबाइल नंबर जोड़ने के लाभ

  • ऊर्जा विभाग ने कहा कि मोबाइल नंबर उपभोक्ता और वितरण कंपनी के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसे जोड़ने से उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
    • बिजली बिल की जानकारी : हर महीने आपके बिजली बिल की जानकारी सीधे आपके मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है.
    • बैलेंस कम होने पर अलर्ट : मोबाइल नंबर लिंक होने से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस कम होते ही उपभोक्ताओं को जानकारी मिल जाती है, ताकि समय पर रिचार्ज कराया जा सके.
    • मीटर रिचार्ज सुविधा : रिचार्ज से संबंधित अपडेट और रसीद तुरंत मोबाइल पर प्राप्त होती है.
    • बिजली कटौती की सूचना : आवश्यक मरम्मत या अन्य कार्यों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जरूरी सूचना मोबाइल पर पहले से दी जाती है.

अपना नंबर कैसे जोड़ें?

  • उपभोक्ता सुविधा ऐप का उपयोग करके अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं.
  • एप में अपडेट ईमेल और मोबाइल के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
  • नया मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन सर्विस का चुनाव करें, इसके बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपडेट करें

Also Read : Republic Day 2025: गांधी मैदान पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें उपयोग, जाने किस गेट से होगी एंट्री

समय पर करें बिजली बिल का भुगतान

ऊर्जा विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिल जमा करें और बिजली से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं. समय पर भुगतान करके उपभोक्ता बिजली कटौती समेत अन्य परेशानियों से बच सकते हैं. अधिक जानकारी ऊर्जा विभाग की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हासिल की जा सकती है.

Also Read : गया को फरवरी में मिलने जा रही है बड़ी खुशखबरी, सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बोले जीतन राम मांझी

Next Article

Exit mobile version