पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में ऊर्जा टर्फ विजयी
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को ऊर्जा टर्फ एफए ने इलेवन ब्रदर्स को 2-1 पराजित किया.
पटना. पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को ऊर्जा टर्फ एफए ने इलेवन ब्रदर्स को 2-1 पराजित किया. खेल के दूसरे मिनट में इलेवन ब्रदर्स के मार्टिन क्रिस्टोफर ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके छह मिनट बाद ऊर्जा टर्फ एफए के विमिक कुमार मुर्मु ने गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. पहले हाफ और दूसरे हाफ के अंतिम क्षण तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था. 68वें मिनट में केतन कुमार शर्मा ने गोल कर ऊर्जा टर्फ एफए को 2-1 से जीत दिला दी. इलेवन ब्रदर्स के मार्टिन क्रिस्टोफर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में स्टडी एंड स्पोर्ट्स क्लब ने नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, बीकेपी को 1-0 से हराया़ विजेता टीम की ओर से तुषार कुमार ने 28वें मिनट में गोल दागा़ विजेता टीम के अंकित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ रविवार को दूजरा एफसी बनाम करीमा दयाल एफए और इलेवन स्टार एफसी, मोकामा बनाम पीएसएफए जूनियर के बीच मुकाबला होगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है