संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों मसलन अब्दुल बारी सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया. विमर्श का विषय झारखंड और बिहार चुनाव प्रचार की रणनीति बनाना रही. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि वे चुनाव क्षेत्रों में पूरी ताकत से लग जाएं. चुनाव प्रचार के संदर्भ में उन्होंने जवाबदेही भी देने की बात कही. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार को शराब उपलब्ध होने के मामले में आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है