Patna का ये इंजीनियर नोट वाली गड्डी के बिछावन पर सोता था, देखें Video
पटना और किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोडों बरामद किया है. सबसे ज्यादा कैश बिछावन के नीचे से बरामद हुए हैं. इस बिछावन पर आरोपी इंजीनियर का पूरा पर सोता भी था.
किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है. साथ ही आरोपी इंजीनियर के शहर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी मारी गई. वहीं, पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि दानापुर स्थित आवास से लगभग एक करोड़ कैश, लाखों के गहने, जमीन और फिक्स डिपोजिट के कागजातों की बरामदगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा कैश बिछावन के नीचे से बरामद हुए हैं. इस बिछावन पर आरोपी इंजीनियर का पूरा पर सोता भी था.