18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : अभियंताओं की होगी स्थायी नियुक्ति, भ्रष्टाचार करने पर जेल भी जायेंगे : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अभियंताओं के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा और क्वालिटी से समझौता करेगा, वह जेल भी जायेगा.

संवाददाता, पटना : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आउटसोर्सिंग से नियुक्ति उचित नहीं है. सीएम ने भी कई बार इसके बारे में कहा है. नियमित और स्थायी नियुक्ति कर हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं. इसके लिए जल्द ही प्रयास शुरू किया जायेगा और अभियंताओं के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा. साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि उसको कम करने की जरूरत है. भ्रष्टाचार के लिए कोई कितना भी दबाव बनाए, लेकिन अवर अभियंताओं को उसके आगे झुकना नहीं चाहिए, अन्यथा जो भ्रष्टाचार करेगा और क्वालिटी से समझौता करेगा, वह जेल जायेगा. वह रविवार को अवर अभियंता संघ की ओर से संघ भवन सभागार में आयोजित 57वें अभियंता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.

पुल गिरने के सभी मामलों की हाेगी जांच

सम्राट चौधरी ने कहा कि अभियंता बिहार के विश्वकर्मा हैं, जो अपने कार्यों से नये बिहार को गढ़ेंगे. उन्होंने बिहार के 2.78 लाख करोड़ रुपये के बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें लगभग एक लाख करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर खर्च होंगे. ऐसे में जेइ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि साइट पर ही रिपोर्ट बनाते हैं. पुल गिरने के मामले पर उन्होंने कहा कि विधायक कोटा और प्रतिनिधियों के फंड से बनने वाले पुलों में ऐसी शिकायतें अधिक देखने को मिली हैं. हमलोगों ने ऐसे सभी मामलों की जांच कराने का फैसला लिया है. जेइ के प्रमोशन की मांग पर उन्होंने कहा कि जिनको प्रमोशन चाहिए, उनको प्रमोशन भी मिलेगा और जिनको आरक्षण चाहिए, उनको आरक्षण भी मिलेगा. समारोह की अध्यक्षता अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर दासील ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें