ग्रामीण सड़कें दुरुस्त नहीं होने पर इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई
बिहार की ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस कर उन्हें बेहतर बनाये रखने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है.
पटना : बिहार की ग्रामीण सड़कों का मेंटेनेंस कर उन्हें बेहतर बनाये रखने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है. अब सड़कों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी यदि ठेकेदारों ने ठीक तरीके से नहीं निभाई और उन पर संबंधित इंजीनियरों ने कार्रवाई नहीं की, तो जिम्मेदार इंजीनियरों पर ही कार्रवाई होगी. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए निर्देश जारी की है.
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदारों को पांच साल के लिए दी जाती है. सड़कों का बेहतर तरीके से मेंटेनेंस नहीं करने पर ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. साथ ही मेंटेनेंस की गयी सड़क की जांच जूनियर इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर तक से कराने का प्रावधान किया गया है. इसकी मॉनीटरिंग विभाग के स्तर पर करने का निर्देश दिया गया है. ठेकेदारों के मेंटेनेंस नहीं करने या बेहतर तरीके से सड़क का रखरखाव नहीं करने पर उन पर कार्रवाई शुरू करने की जिम्मेदारी संबंधित इंजीनियर को दी गयी है.