कैंपस : पीयू : वैश्विक मंचों पर अपनी बातों को रखने के लिए अंग्रेजी भाषा है जरूरी

पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:18 PM

फोटो है…..

अंग्रेजी विभाग में अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से शनिवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नयी दिल्ली एनसीइआरटी से प्रो सरयुग यादव ने विद्यार्थियों को मौजूदा दौर में अंग्रेजी भाषा के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने डायनेमिक्स ऑफ इंग्लिश एज ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी स्किल एंड एनइपी 2020 विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर अपनी बात रखने के लिए अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना निहायत जरूरी है. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक साधारण परिवार से आते हुए भी अंग्रेजी भाषा की जानकारी होने की वजह से उन्होंने प्रसिद्धि और कई उपलब्धियां हासिल की हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य, बीपीएससी एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, रिटायर्ड प्रो शिव जतन ठाकुर ने प्रो ठाकुर ने कहा कि भारत की सामाजिक व्यवस्था में ऊपर बढ़ने के लिए अंग्रेजी एक महत्वपूर्ण टूल है. उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल करने की सलाह दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अर्जुन कुमार ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी अभिषेक कुमार ने किया. कार्यक्रम में मानविकी संकाय के डीन प्रो डॉ रविंद्र कुमार समेत विभिन्न विभाग के शिक्षक और शोधार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version