बिहटा. सोमवार की शाम बिहटा पुलिस ने चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भोजपुर-बिहटा मार्ग से पटना की तरफ जा रही अंग्रेजी शराब से लदी एक मिनी ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. जबकि चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों वाहनों से करीब 1040 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है.,जो करीब 5 लाख रुपये से अधिक की है. गिरफ्तार तस्करों में पटना के सालिमपुर के विधिपुर निवासी कुंदन कुमार, सैदपुर निवासी दीपक कुमार, ग्यासपुर मधजी निवासी मुकेश कुमार एवं रौशन कुमार हैं. थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि शराब की बड़ी खेप बिहटा से गुजरने की सूचना मिली थी. नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया.चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो और ट्रक चालक पुलिस को देख गाड़ी बैक करने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने शक के आधार पर पीछा किया तो तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पुलिस पीछा कर चार तस्करों को गिरफ़्तार कर शराब से लदी स्कॉर्पियो और ट्रक को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है