1618 पैक्सों में नामांकन कल से, पटना, बक्सर व गया के सर्वाधिक पैक्सों में चुनाव

राज्य के 1618 पैक्सों में पहले चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. इस चरण में पटना में सबसे अधिक पैक्सों में चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:59 AM

– पहले चरण में राज्य के सभी जिलों के चिह्नित पैक्सों में 11 नवंबर से नामांकन संवाददाता, पटना राज्य के 1618 पैक्सों में पहले चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. इस चरण में पटना में सबसे अधिक पैक्सों में चुनाव होना है. इसके बाद बक्सर, मुजफ्फरपुर और गया जिले के पैक्सों में बड़ी संख्या में चुनाव होगा. सबसे कम शेखपुरा, अरवल और शिवहर के पैक्स चुनाव के लिए चिह्नित हैं. अररिया में 25, अरवल में 19, औरंगाबाद में 65, बांका में 29, बेगूसराय में 44, पश्चिम चंपारण में 50 पैक्सों में 11 नवंबर से नामांकन होगा. भागलपुर में 33, भोजपुर में 52, बक्सर में 74, दरभंगा में 22, गया में 70, गोपालगंज में 54, जमुई में 31, जहानाबाद में 30, कैमूर में 36 और सीवान में 44 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा. पटना में 81 व मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव कटिहार में 35, खगड़िया में 22, किशनगंज में 39्र, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 38, पूर्वी चंपारण में 69, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 74, नालंदा में 53, नवादा में 64, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा. पूर्णिया में 33, रोहतास में 51, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 58, सारण में 61, शेखपुरा में 13, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 37, सुपौल में 39 और वैशाली में 55 पैक्सों में 26 नवंबर को चुनाव निर्धारित है. 14 से 16 नवंबर को होगी स्क्रूटनी पहलेद चरण में भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि तय है. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version