कैंपस : ब्यूटी केयर और टेलरिंग में 15 दिसंबर तक नामांकन
पटना वीमेंस कॉलेज के तहत आनेवाले कम्यूनिटी कॉलेज में ये कोर्स शुरू हो रहे हैं
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के तहत आनेवाले कम्यूनिटी कॉलेज में कौशल आधारित, रोजगार उन्मुखी के तहत चलने वाले तीन कोर्स हेल्थ केयर में डिप्लोमा, ब्यूटी केयर और टेलरिंग में जनवरी सेशन के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. कम्युनिटी कॉलेज की कोर्स को-ऑर्डिनेटर सिस्टर गीता ने बताया कि तीनों कोर्सेज में 90 सीटें हैं. इन कोर्स में 18 साल से लेकर 40 साल तक की महिलाएं नामांकन करा सकती हैं. नामांकन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. बता दें कि हेल्थ केयर में डिप्लोमा और टेलरिंग डिप्लोमा दोनों छह महीने का है, जबकि ब्यूटी केयर में डिप्लोमा तीन महीने का कोर्स होता है. हेल्थ केयर के लिए दसवीं पास होना जरूरी है. जबकि ब्यूटी केयर और टेलरिंग के लिए साक्षर होना जरूरी है. हर कोर्स में 30 सीटें हैं. तीनों कोर्स के लिए ट्रेनर होते हैं, जो छात्राओं को कोर्स से जुड़ी बेसिक बातों के बारे में समझाते हैं. एक-एक छात्रा को कोर्स जुड़ी बारीकी को न सिर्फ सिखाया जाता है, बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया जाता है. इस दौरान उनका प्लेसमेंट भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है