बिहार : पाटलिपुत्र विवि में स्नातक में के लिए आज से आवेदन, जानें पूरी जानकारी
पाटलिपुत्र विवि (पीपीयू) में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी.
पटना : पाटलिपुत्र विवि (पीपीयू) में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी. विवि ने अपने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक (2020-23) सत्र के ऑनर्स में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू करने की घोषणा कर दी है. कुल 1,10,658 सीटों के लिए नामांकन प्राप्त आवेदनों की मेधा सूची के अनुसार ही होगी. आवेदन के बाद वेबसाइट पर मेधा सूची जारी की जायेगी.
14 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : मीडिया प्रभारी प्रो बीके मंगलम ने बताया कि यह आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद मेधा सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस बार लड़के-लड़कियों को अधिक सुविधाएं प्रदान की गयी हैं. उनकी ऑनलाइन काउंसेलिंग हो जायेगी. ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में उनसे उनकी पसंद के महाविद्यालय मांगे जायेंगे, जिन्हें उन्हें ऑनलाइन भरना होगा.
बीके मंगलम ने बताया कि नामांकन मेरिट कम च्वॉइस आधारित होगा. नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का शुल्क ~300 रखा गया है. 45 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण कोई भी छात्र बीए और बीएससी के लिए और बीकॉम के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्र आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सारी सूचना वेबसाइट पर दे दी गयी है. छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि वे सारी सूचनाओं को डाउनलोड कर लें और उसे बारीकी से पढ़ें और उसके अनुसार ही ऑनलाइन आवेदन करें. कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल ने कहा है कि नामांकन पूरी तरह स्वच्छ और पारदर्शी होगी. बस छात्र-छात्राओं को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर देना है.