23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों का एनरोलमेंट बढ़ी, जानें अब कितनी हुई संख्या

Bihar Assembly Elections नये मतदाताओं की संख्या में सात लाख 94 हजार 466 की वृद्धि दर्ज की गयी. वर्ष 2025 की अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य के मतदाताओं की संख्या बढ़कर अब सात करोड़ 80 लाख 22 हजार 933 हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Assembly Elections: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार की 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. पहली जनवरी 2025 के आधार पर जारी मतदाता सूची में पिछले साल की तुलना में सात लाख 94 हजार 466 नये मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. आयोग के निर्देश के बाद वोटरलिस्ट के ड्राफ्ट का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया गया था.

उसके बाद से मतदाताओं से नाम शामिल करने और हटाने को लेकर आवेदन पत्रों की मांग की गयी. इस दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 12 लाख तीन हजार 900 मतदाताओं ने आवेदन किया. इसी अवधि में राज्य भर से कुल चार लाख नौ हजार 434 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें..

ऐसे में नये मतदाताओं की संख्या में सात लाख 94 हजार 466 की वृद्धि दर्ज की गयी. वर्ष 2025 की अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य के मतदाताओं की संख्या बढ़कर अब सात करोड़ 80 लाख 22 हजार 933 हो गयी है. बिहार में पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों का एनरोलमेंट बढ़ा. कुल मतदाताओं की संख्या सात करोड़ 80 लाख पहुंची.

ये भी पढ़ें… School Closed: बिहार के इस जिले में फिर से बंद हुआ स्कूल, लेकिन गुरुजी लगाएंगे हाजिरी

(खबर अपडेट हो रही है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels