Patna University में कैजुअल वेकेंसी के तहत 20 सितंबर तक नामांकन, स्पोर्ट्स कोटे का ट्रायल 10 सितंबर को

पटना कॉलेज में स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट कोटे के तहत स्नातक में नामांकन के लिए ट्रायल 10 सितंबर को होगा. फाइन आर्ट कोटे के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को इसके लिए सुबह में 10:30 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 4:40 AM
an image

पटना विश्वविद्यालय में सत्र 2022-25 स्नातक में कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन के लिए छात्र गुरुवार 8 सितंबर से कर सकते हैं. विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन लेने के बाद कॉलेज 15 सितंबर तक हर हाल में अपनी सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी कर लिस्ट स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन के पास भेजेंगे.

20 सितंबर तक नामांकन

सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को नामांकन के लिए लिंक प्रोवाइड की जायेगी. उक्त लिंक पर जाकर छात्र 20 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं. इसके बाद विवि में कैजुअल वेकेंसी के तहत कोई भी नामांकन नहीं लिया जायेगा. कैजुअल वेकेंसी के तहत नामांकन के लिए यह आखिरी मौका होगा.

स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट कोटे के तहत नामांकन के लिए ट्रायल 10 सितंबर को

पटना कॉलेज में स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट कोटे के तहत स्नातक में नामांकन के लिए ट्रायल 10 सितंबर को होगा. फाइन आर्ट कोटे के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को इसके लिए सुबह में 10:30 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है. वहीं स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों को सुबह दस बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Also Read: Nitish Kumar Delhi Visit : दिल्ली यात्रा पर तीन दिनों में किन नेताओं से मिले सीएम, देखें तस्वीर

छात्रों को अपने साथ नामांकन के लिए जरूरी सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स, आवेदन फॉर्म, फाइन आर्ट या स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी (एक सेट) व चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है. पीयू के स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ शिवसागर ने कहा कि एक-एक कर सभी कॉलेजों इसी प्रकार से अपनी तिथि जारी कर स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट कोटा के तहत ट्रायल कर नामांकन लेंगे.

Exit mobile version