11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण सड़कों और पुलों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में ग्रामीण सड़कों और पुलों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया है.

– मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये आवश्यक

दिशा-निर्देश

– मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की फिर से होगी शुरुआत

– क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण और अन्य निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश

– ग्रामीण कार्य विभाग बचे हुए टोलों के लिए भी सड़कों का तेजी से निर्माण पूरा कराने का निर्देश

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में ग्रामीण सड़कों और पुलों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की उपयोगिता को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने के लिए कहा है. ग्रामीण सड़कों पर पड़ने वाले आवश्यक छूटे हुए या क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुलों का जरूरत के अनुसार निर्माण कराने के लिए कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना और अन्य निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित ””””””””संकल्प”””””””” में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं.

समीक्षा बैठक में अधिकारियों और अभियंताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कें बेहतर हो, इसके लिये संसाधनों की आवश्यकता को पूरा किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग बचे हुये टोलों के लिये भी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराएं, इससे उनकी सम्पर्कता सुलभ हो सकेगी. ग्रामीण इलाकों में नवीनीकरण या उन्नयनीकरण की आवश्यकता वाली सड़कों का आकलन कर उस पर तेजी से काम करें. क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण भी तेजी से कराएं.

मेंटेनेंस का निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि विभाग के अभियंता सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक काम करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही सड़कें मेंटेन भी रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है.

अधिकारियों ने दी जानकारी

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ग्रामीण सड़कों और पुलों की योजनावार अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि छूटे हुये बसावटों में संपर्कता के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क

योजना और अन्य राज्य योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, ग्रामीण पथों के नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य आदि कार्यों की अद्यतन जानकारी दी. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय योजनाओं की भौतिक और वितीय स्थिति सहित आवश्यकता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.

ये रहे मौजूद

बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें