घर में घुस की छेड़खानी, पति ने आरोपित को कमरे में किया बंद
patna news:मसौढ़ी. लहसूना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस एक विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता ने थाने के सरवां गांव के हरेंद्र सिंह के पुत्र अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
मसौढ़ी. लहसूना थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस एक विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विवाहिता ने थाने के सरवां गांव के हरेंद्र सिंह के पुत्र अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गुरुवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. आरोप है कि आरोपित गुरुवार की रात उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी कर उसका कपड़ा फाड़ दिया. हालांकि विवाहिता का पति उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया और 112 की पुलिस टीम को इसकी सूचना दी. इस दौरान आरोपित ने खुद को नक्सलियों द्वारा पकड़ कमरे में बंद कर देने का हवाला दे पुलिस को इसकी सूचना दी.
नक्सली द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गये और मसौढ़ी के अलावा लहसूना पुलिस भारी संख्या में उसमानचक पहुंची. हालांकि इस दौरान आरोपित द्वारा अपना मोबाइल बंद कर देने के कारण पुलिस को लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था.इसीबीच आरोपित किसी तरह कमरे से निकल भाग गया. उधर विवाहिता ने पुलिस के कहने पर फिर आरोपित को घर बुलाया. उसके आते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी.
हत्यारोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
मसौढ़ी. नगर के काश्मीरगंज निवासी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू केसरी के पुत्र सन्नी कुमार की सोमवार को चाकू मारकर की गयी हत्या के मुख्य आरोपी थाना के सोनकुकरा निवासी मनीष शर्मा के पुत्र लक्की कुमार ने पुलिस दबिश से घबराकर शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि सोमवार को घटित घटना के बाद मंगलवार को मृतक के पिता ने लक्की व थाना के बलियारी निवासी मोनू कुमार समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है