निजी नर्सिंग में एडमिशन के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा
पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना :
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (बीयूएसएस) ने स्व-वित्तपोषित संस्थाओं द्वारा संचालित एवं स्वास्थ्य विभाग से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी नर्सिंग, फॉर्मेसी एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीफॉर्मा व एमफॉर्मा व पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुलसचिव विमलेश कुमार झा ने बताया कि उक्त कोर्स में सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीयूएसएसजेइटी) का आयोजन आठ सितंबर को किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. आवेदन वेबसाइट https://buhs.ac.in पर जाकर 19 अगस्त तक कर सकते हैं. एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये तथा अन्य को 1200 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. प्रवेश पत्र दो सितंबर को जारी किया जायेगा. परीक्षा एकल पाली में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी. विवरण पुस्तिका वेबसाइट पर उपलब्ध है.बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए अभ्यर्थी काे 12वीं की वार्षिक परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी में 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. एमएससी नर्सिंग के आवेदक को बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग में 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्णता के साथ एक साल का कार्यानुभव भी जरूरी है. पाेस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं उत्तीर्णता के साथ जीएनएम और आरएनआरएम का सर्टिफिकेट होना चाहिए. बीफॉर्मा और पैरामेडिकल बैचलर कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमैटिक्स में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एमफॉर्मा व पैरामेडिकल पीजी कोर्स के लिए संबंधित में स्नातक होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है