14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज में नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट, एडमिशन को लेकर जानें पूरी जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा, वहीं पीजी में दाखिले को एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगा.

पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा, वहीं पीजी में दाखिले को एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि पीजी कोर्स में सेलेक्शन मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लॉकडाउन की वजह से फॉर्म भरने की की तारीख 25 जुलाई है. अगर तारीख आगे नहीं बढ़ती है, तो इंटरव्यू की तारीख कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.

कॉलेज में कुल आठ पीजी कोर्सेस हैं, जिसमें कुल सीटें 254 हैं. इसके लिए अब तक 400 से ज्यादा छात्राओं ने फॉर्म भरा है. नये सत्र के लिए तीन नये पीजी कोर्स एमएससी इन फिजिक्स, एमए इन पॉलिटिकल साइंस और मास्टर्स इन सोशल वर्क की पढ़ाई की शुरुआत हो रही है. इनके लिए 35 सीटों के अलावा पांच सीटें एनआरआइ कोटे के लिए रखी गयी है. वहीं, पिछले साल चार नये कोर्स की भी शुरुआत की गयी थी. इनमें पीजी इन ज्योग्राफी, पीजी इन इंग्लिश, पीजी इन जूलॉजी और पीजी एप्लाइड साइकोलॉजी शामिल हैं.

जेडी वीमेंस कॉलेज में नौ जुलाई तक भरें फॉर्म

मगध विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक खंड तीन (सत्र 2017-20) की परीक्षा को लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी गयी है. जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं अपना फॉर्म कॉलेज के कार्यालय में भर सकती है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख नौ जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए खंड 1, 2 का अंकपत्र, प्रवेश पत्र एवं खंड तीन का नामांकन रशीद, नवीनतम फोटो, जाति प्रमाण पत्र, लाइब्रेरी का नो ड्यूज प्रमाण पत्र का छायाप्रति संलग्न करना होगा. छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए कला और विज्ञान की सामान्य वर्ग की छात्राओं को 1670 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग को 1490 रुपये देना होगा. वहीं, फेल और पूर्ववर्ती छात्राओं को सामान्य वर्ग के लिए 920 रुपये और आरक्षित को भी 920 रुपये ही देने होंगे. छात्राएं लेट फाइन के साथ नौ जुलाई तक फॉर्म भर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें