चार से लेकर गेट नंबर सात तक प्रवेश

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:48 AM

-113 दंडाधिकारी तैनात, 128 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी – 15 विभागों की झांकियों का होगा प्रदर्शन संवाददाता, पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की. ब्रीफिंग में बताया गया कि गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक समेत 71 विभिन्न स्थानों पर 113 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें चार सेक्टर दंडाधिकारी भी शामिल हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 22 सुरक्षित दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों द्वारा आइसीसीसी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. वहीं, गांधी मैदान के दक्षिण ओर प्रमुख गेट सं नौ, 10 व 11 से केवल आमंत्रित अतिथि ही मैदान में प्रवेश करेंगे. आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं 04, 05, 06 और 07 से होगा और गांधी मैदान के अंदर बनी दर्शक दीर्घा में निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गयी है. समारोह समाप्त होने के बाद आमजन के निकास के लिए गांधी मैदान के सभी गेट को खोल दिया जायेगा. गेट नंबर 10 से विशिष्ट व्यक्तियों का प्रवेश और भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गांधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से मीडिया का प्रवेश निर्धारित किया गया है. संयुक्त परेड व पूर्वाभ्यास परेड में 20 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. शुक्रवार को इसका फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया. मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पंद्रह) विभागों द्वारा गांधी मैदान में झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. झांकियों के प्रदर्शन के लिए विभागवार नोडल पदाधिकारी नामित हैं. वहीं, गांधी मैदान में तीन प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रवेश द्वारों के पास कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त एक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम स्थल नियंत्रण कक्ष गांधी मैदान में कार्यरत रहेगा. गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले वाहन व सभी उपकरणों की एंटी-सबोटाज जांच के लिए तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के बाद ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version