23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस : गांधी मैदान के गेट नंबर एक व 10 से आम लोगों के प्रवेश पर रोक

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को गांधी मैदान का निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

संवाददाता, पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को गांधी मैदान का निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्थल पर ही अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि गेट संख्या एक व गेट संख्या 10 से किसी आम लोगों का प्रवेश अति विशिष्ट क्षेत्र में नहीं हो इसके लिए मजबूत बैरिकेडिंग हो. बरसात का मौसम को लेकर समारोह देखने के लिए आनेवाले दर्शकों की सुविधा के लिए वाटर प्रूफ शेड बनाये जायेंगे. उन्होंने गांधी मैदान के प्रत्येक गेट पर गेट नंबर का साइनेज लगाने, नाले के ढक्कन को ठीक करने, क्षतिग्रस्त पाथ वे की मरम्मत, पानी के नल के लीकेज को दुरुस्त करना, सार्वजनिक शौचालय की सफाई करना, गड्ढे का समतलीकरण, आदि के आदेश दिये. चार जोन में बांट कर हो रही तैयारी : डीएम ने कहा कि समारोह का भव्य आयोजन होगा. पूरे गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है. हरेक जोन में एडीएम स्तर के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम क्रियाशील रहेगी. गेट संख्या एक से पांच के पहले तक आंतरिक व बाह्य क्षेत्र के लिए विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन मनोरंजन कुमार, गेट संख्या पांच से गेट संख्या सात से पहले तक एडीएम आपूर्ति अमलेन्दु कुमार सिंह, गेट संख्या सात से गेट संख्या 10 के पहले तक अपर समाहर्ता विभागीय जांच पुष्पेश कुमार प्रतिनियुक्त रहेंगे. गेट नंबर छह व सात के बीच अनावश्यक बिजली पोल को हटाने, गेट नंबर सात के पास बने वाटर पोस्ट में नल लगाने, गेट नंबर पांच के पास रखे स्लैब को पटना मेट्रो के माध्यम से हटाने के लिए कहा गया. गेट नंबर छह के आगे चहारदीवारी व पाथ वे के बीच में पेवर ब्लॉक लगाना है. पार्किंग, रोशनी, वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम, एंबुलेंस के साथ चिकित्सक, अग्निशामक दस्ता आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें