कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं ने पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
श्रीअरविंद महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग आइक्यूएसी और ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस की बिहार शाखा के संयुक्त सहयोग से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग आइक्यूएसी और ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस की बिहार शाखा के संयुक्त सहयोग से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस की सचिव प्रो आशा त्रिपाठी ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस की कोषाध्यक्ष डॉ मानसी पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये और सभी को इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने की अपील की. छात्राओं और अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. इनमें पौधारोपण, पोस्टर प्रदर्शनी और पर्यावरण पर आधारित प्रश्नोत्तरी शामिल थे. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं और ऑल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस की सदस्याओं ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान प्रो अंजलि प्रसाद, आदित्य भारद्वाज, डॉ सपना बरुआ, राजीव शंकर सिन्हा, डॉ अंगद सहित 153 छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है