BSSC Paper Leak : दानापुर से पेपर वायरल करने के मामले में दो गिरफ्तार, EOU ने दर्ज किया नया केस

EOU अधिकारियों ने मामले में परीक्षार्थी प्रशांत और उसके दोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह मामला साजिश कर परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का है. गलत उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का चोरी-छिपे दुरुपयोग कर प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर वायरल किया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 11:19 PM

बिहार एसएससी की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे दिन 24 दिसंबर 2022 को पहली पाली में परीक्षा दे रहे रोहतास के एक छात्र प्रशांत कुमार ने भी प्रश्न पत्र वायरल किया था. बीएसएससी के ओएसडी मनोज कुमार की सूचना पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने इस संबंध में अलग से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मोबाइल से प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर भेजा था

शुरुआती जांच में पता लगा है कि उक्त परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुई थी. दानापुर के बीएस कॉलेज स्थित केंद्र पर परीक्षा दे रहे रोहतास (बिक्रमगंज) के धनगाई कचहरी गांव निवासी प्रशांत कुमार ने 12:14 बजे अपने मोबाइल से प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर 1:10 बजे अपने दो मित्रों को भेजा था. यानी जब यह प्रश्न पत्र बाहर भेजा गया, उसके 55 मिनट पूर्व ही परीक्षा समाप्त हो चुकी थी.

इओयू ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

इओयू अधिकारियों ने मामले में परीक्षार्थी प्रशांत और उसके दोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह मामला साजिश कर परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का है. गलत उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का चोरी-छिपे दुरुपयोग कर प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर वायरल किया गया, जो कि एक गंभीर मामला है.

Also Read: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज, कई पार्टियों ने की निंदा, सरकार पर भी बोला हमला

डीएसपी स्तर के पदाधिकारी कर रहे जांच

इस संबंध में इओयू ने चार जनवरी को कांड संख्या 1/2023 दर्ज किया है. इसमें आरोपितों पर आइपीसी व आइटी एक्ट की विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं. डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक कांड में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वैज्ञानिक तरीके से तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. इस षड्यंत्र में शामिल हर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version